harghartiranga.com पर साझा करें और इस महाअभियान का हिस्सा बनकर हम देशभक्ति की लौ को प्रखर कर सकते हैं

">

हर घर तिरंगा अभियान के तहत वीर शहीदों को किया नमन

       हल्द्वानी 14 अगस्त-  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर हल्द्वानी स्थित बच्ची नगर आवास पर तिरंगा फहराकर स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों को नमन किया। 

     श्री भट्ट ने कहा कि वीर शहीदों को स्मरण करते हुए हर व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराए और तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर को harghartiranga.com पर साझा करें और इस महाअभियान का हिस्सा बनकर हम देशभक्ति की लौ को प्रखर कर सकते हैं