ओखलाकाण्डा के हैड़ाखान, अधौडा, अमजड़, मिडार, संडक निर्माण कार्य में गुणवात पर दिया जाए विषेश ध्यान

         धारी 11 नवम्बर- पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज विकासखण्ड ओखलाकाण्डा के ग्राम सभा अघौडाडूगरी में प्रधानमंत्री संडक योजन के हैड़ाखान, अधौडा, अमजड़, मिडार (अपग्रेडेशन) सोलिंग डामरीकरण एवं सुधारीकरण मोटर मार्ग कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 1925.07 लाख  संडक लम्बाई 24.6 किमी पीएमजेएसवाई द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा।

      सांसद अजय भट्ट ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि संडक के निर्माण कार्य में गुणवात पर विषेश ध्यान दिया जाने के विभागीय अधिकारी को निर्देश किया, साथ ही संसद निधि से विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज औघाडा में 5 लाख देने की घोषणा की फरनीचर एवं खेल मैदान की चारदीवारी के लिये एवं क्षेत्री ग्रमीण जनता ने विद्यालय मैं विज्ञान वर्ग खुलने की मांग भी रखी।

  इस अवसर पर विधायक रामसिंह कौड़ा, ग्रामप्रधान रमेश महरा,  प्रधान जीवन काण्डापाल, मंडल अध्यक्ष नरेश नायल, कुन्दन चिलावाल, निर्मल मटियाली, जेष्ट प्रमुख प्रदीप मटियाली, केशव भट्ट पूर्व जिलापंचाय, सस्यद कृष्ण नन्द काण्डापाल, भगवान राम, हीरा सिंह महरा, ईशव सिंह महरा, दिगम्बर सिंह, विकासखण्ड अधिकारी प्रदीप पन्त, सहायक अभियंता संजय तिवारी, अमित बोरा, थानध्यक्ष रोहताश सागर आदि लोग मौजूद रहे।