79वां स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया

         हल्द्वानी 16 अगस्त - जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के उपरांत सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के सभी विद्यालयों से छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी,में देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और भी प्रबल कर दिया।

        ध्वजारोहण के उपरांत स्कूलों, पार्को, कार्यालयों, सावर्जनिक स्थलों में देशभक्ति के गूंजते गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया तथा वातावरण देशप्रेम के रंग में सराबोर हो गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री /कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल स्थित कार्यालय के प्रांगण और आवास में ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को नमन करते श्रद्धांजलि अर्पित की।