मेयर सीट पर भाजपा की हैट्रिक, तीसरी बार भगवा लहराया
हल्द्वानी 25 जनवरी - उत्तराखंड निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की और हल्द्वानी मेयर सीट पर भाजपा ने की हैट्रिक, तीसरी बार मेयर सीट भगवा लहराया भाजपा के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने 71962 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 3894 मतों से हराकर विजयी रहे, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 68068 मत मिले जो द्वितीय स्थान पर रहे।
मेयर चुने जाने के बाद गजराज ने विजय जुलूस निकाल कर समर्थकों का आभार जताया और निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला की मेहनत इस चुनाव में रंग लाई जिससे गजराज की जीत का रास्ता आसान हुआ। संगठन के योगदान और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से भाजपा को तीसरी बार जनादेश मिला।
क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट, आदि भाजपा नेताओं ने गजराज को बधाई दी।