बंदियों के लिए स्वस्थ परीक्षण शिविर किया आयोजित
नैनीताल 07 मार्च- जिला कारागार नैनीताल में आयोजित स्वस्थ शिविर में माo उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार में आज जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार जी के नेतृत्व में जिला कारागार नैनीताल में बंदियों के लिए आयोजित किया गया विशेष स्वस्थ एवं मानसिक स्वस्थ परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याएं सुनी गई एवं कारागार अधीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिए गए एवं बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता तथा किशोर न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान के बारे में जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी, कारागार अधीक्षक संजीव ह्यांकी एवं, प्रशिक्षु न्यायाधीश तान्या मिधा एवं नवीन राणा उपस्थित रहे।