सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

      हल्द्वानी 25 जून- हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर के पास तीनपानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी। इस हृदय विदारक घटना पर क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने गहरा दुख व्यक्त कर कहा, कि यह अत्यंत पीड़ादायक अपूरणीय क्षति है।

      घटना की जानकारी मिलते ही सांसद श्री भट्ट सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। सांसद भट्ट ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।