प्राचीनतम परंपरा योग्य को जीवन में, आत्मसात करने की अपील

दिल्ली / गोवा 20 जून- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों व प्रदेश वासियों से भारत की प्राचीनतम एवं समृद्ध परंपरा के प्रत्येक योग्य को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग न सिर्फ पौराणिक कॉल से उपचार का माध्यम रहा है बल्कि यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का एक सेतु भी है। श्री भट्ट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज योग भारत से निकल के पूरे विश्व में जन जन तक पहुंचा है और इसी योग को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए जिससे कि योग का अभ्यास जन जन के मन मस्तिष्क में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।