बिठोरिया तथा बमोरी में रकसिया नाले के उफान ने मचाई तबाही

    हल्द्वानी 9 अगस्त - मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ क्षेत्र बिठोरिया तथा बमोरी में रकसिया नाले के उफान ने मचाई तबाही बदबूदार पानी के साथ कीचड़ कॉलोनियों में लोगों के घरों के अंदर घुसा और क्षेत्र बना बीमारी का घर।

    जीरो ग्राउंड बमोरी तथा विटोरिया पर जाकर देखा गया की चंबल पुल के पास, यह रकसिया नाला लगभग 25 मीटर से अधिक चौड़ा है और नीचे बस्ती की ओर आते हुए नले की चौड़ाई कम हो जाती है। जिस पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर नाले को कम कर दिया है,जिसका एक कारण यह भी है। नाले से पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में गंदगी व कीचड़ लाया है जिसके चलते बीमारियों का खतरा बना हुआ है और रोडो व पुलियाओ पर रेतों का ढेर लग गया जिससे आवागमन मैं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है

   लोगों का कहना है हम नगर निगम के अंतर्गत आते हैं लेकिन यहां कोई देखने वाला नहीं है नेता केवल वोट लेने के लिए आते हैं फिर बाद मैं दिखाई नहीं देते और अधिकारियों का क्या लेना -  देना। निगम द्वारा मोहल्ले में लाइट लगाई गई है लेकिन जलती नहीं हैं और पानी के लिए टैंकर मंगाए जा रहे हैं शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होती।