जस्सागाजा, जनसुनवाई में अधिकांश समस्या का तत्काल समाधान
नैनीताल (रामनगर) 23 मई - रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागाजा में जिलाधिकारी वंदना ने की जनसुनवाई जिसमें अधिकांश समस्याऐं पेयजल से सम्बंधित प्राप्त हुई, जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे घरों को जल सयोजन देने,अधूरी पेयजल लाइन को पूर्ण कर पेयजल उपलब्ध कराने सम्बंधित शिकायतैं आई,इन समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने जल सस्थान व पेयजल निगम विभाग के अधिकारियों को इन गांवों में जाकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान 10 दिन के अंतर्गत करने के निर्देश दिए।
शिविर में जस्सागांव के ग्रामीणों द्वारा गांव की आबादी से संचालित हो रहे भारी खनन वाहनों से हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया की क्षेत्र में भारी भारवाहक वाहन ओवरलोडिंग के साथ बिना किसी नियमों का पालन कर लगातार गाँव के बीच आबादी से होते होते हुए गुजरते हैं जिससे लगातार दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है। इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी मांग रखी।
जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी को निर्देश दिए की वह अगले तीन दिन तक क्षेत्र में ही भ्रमण करेंगे और अवैध व अनियंत्रित रूप से चल रहे खनन वाहनों पर कार्यवाही के साथ ही जिन वाहनों का संचालन नियम अनुसार नहीं हो रहा है उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बैरियर लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समस्या के स्थाई समाधान हेतु खनन सामग्री परिवहन के लिए अलग से वैकल्पिक मार्ग को भी खोजा जाए इस हेतु वन विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, खनन विभाग व परिवहन विभाग मिलकर एक सप्ताह के भीतर सर्वे करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे साथ ही उन्होंने गांव के आबादी वाले क्षेत्र से ओवरलोडेड भारी वाहनों के संचालन को भी रोके जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिविर में क्षेत्र में शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न शिकायत प्राप्त हुई, जिसके समाधान हेतु जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से विकास खण्ड रामनगर के विभिन्न विद्यालयों में मासिक भ्रमण की भी सूचना ली, जिस पर उनके द्वारा सही जानकारी न दिए जाने व स्कूलों का भ्रमण समय पर न किए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया जिसमें एक समस्या विधवा महिला को पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाज कल्याण विभाग को महिला का आवेदन भर कर पेंशन स्वीकृत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए।
शिविर में कुल 115 आवेदन विभिन्न शिकायतों से सम्बंधित प्राप्त हुए। विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जनता को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा दी गई, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों का स्वास्थ्य उपचार किया गया। शिविर में यू सी सी से संबंधित 7 आवेदन विवाह के पंजीकृत किए गए । खाद्य विभाग द्वारा 16 राशन कार्डों का सत्यापन का कार्य किया गया। कृषि विभाग द्वारा 60 व्यक्तियों को कृषि उपकरण आदि उपलब्ध कराए गए, पशुपालन विभाग द्वारा 8 पशुओं के उपचार हेतु दवा आदि वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 5 नए आधार कार्ड, 25 आधार कार्ड अपडेट किए गए एक चरित्र प्रमाण पत्र 6 स्थाई निवास प्रमाण पत्र एक जाति प्रमाण पत्र तथा एक परिवार रजिस्टर की नकल हेतु आवेदन प्राप्त किया।
इस दौरान शिविर में विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट,कालाढूंगी बंशीधर भगत, प्रशासक ग्राम जस्सागांजा निधि महरा, चिलकिया हेमा बिष्ट, पीरू मदारा ज्वाला प्रसाद,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार सहित क्षेत्रीय जनता विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।