लालकुआं से झांसी को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को, हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

       लालकुआं 25 जून - लालकुआं से झांसी को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को सांसद अजय भटट, क्षेत्रीय विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट एवं मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। श्री भटट ने बताया कि लालकुआं-झांसी ट्रेन ऑन डिमांड पर चलाई गई है। लोगां द्वारा इस रेल सेवा में अधिक से अधिक उपयोग करने पर इस रेल सेवा का भविश्य में स्थाई रूप से संचालन किया जायेगा। प्रथम दिन 176 यात्रियों ने आरक्षण कराया, यह ट्रेन लालकुआं से बरेली-कासगंज-मथुरा-आगरा व ग्वालियर होते हुये झांसी पहुचेगी। 

       लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण करने के साथ ही रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। लालकुआं रेलवे स्टेशन से भविश्य में लम्बी दूरी की ट्रेनां का संचालन किया जायेगा साथ ही भविश्य में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी चलाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि लालकुआं से कामाख्या देवी (कलकत्ता) व काठगोदाम से प्रयागराज के लिए भी ट्रेन शीघ्र चलाई जायेगी। इससे उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढावा मिलेगा और प्रदेश का आर्थिक विकास भी होगा।   

श्री भटट ने झांसी रेल सेवा के प्रारम्भ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।