स्वीप टीम ने सभी बूथ से नए वोटरों को आमंत्रित कर युवा मतदाता महोत्सव का किया आयोजन
हल्द्वानी 9 अप्रैल - सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) जिला निर्वाचन नैनीताल के बैनर तले मंगलवार को एसटीएच ओडिटोरियम हल्द्वानी में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि स्वीप की टीम से सभी बूथ से नए वोटरों को आमंत्रित कर युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नए मतदाताओं को वोटर आई डी दी गई और बूथ जागरूकता ग्रुप का सदस्य बनाया गया। जिससे अपने बूथ में 100 प्रतिशत मतदान करवाने में सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से प्रलोभन और लालच के बिना मतदान करने की अपील की। इस दौरान युवा मतदाता महोत्सव में महिला मतदाता बबीता मेहरा और पुष्पा बिष्ट को भिटौली पर्व से जोड़ते हुए सम्मानित किया गया। ट्रांसजेंडर मतदाता किरण और शीला ने सभी से मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
इस दौरान बिडला भीमताल-हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक और महिला समूह ने लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया।