स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

  हल्द्वानी 12 जून- हल्द्वानी के माननीय विधायक सुमित हृदयेश द्वारा अपनी माता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि के उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेतागण की मौजूदगी में स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को याद कर उनके द्वारा हल्द्वानी शहर में विकास कार्यों पर एक नजर डालते हुए, वहां उपस्थित नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की और विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया के सामने उपस्थित होकर धामी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को निशाना बनाकर उजाड़ जा रहा है। 

  विधायक हल्द्वानी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर ध्यान भटका रही है सरकार और विधायक ने कहा की कुमाऊं का द्वार, अब जाम का द्वार बन गया गाड़ियों की लंबी कतारों में पूरा दिन बर्बाद हो रहा है, सरकार को जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान लाना चाहिए। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेता, विधायक हल्द्वानी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।