स्कूल बसों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया डंडा

हल्द्वानी 20 सितंबर - स्कूल बसों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया डंडा, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने परिवहन विभाग के साथ की चेकिंग।शहर में अनियंत्रित तरीके से चल रही स्कूल बसों के खिलाफ चलाया अभियान टीम ने 60 से ज्यादा स्कूल बसों को किया चेक।

  दो स्कूल बसों को सीज कर दिया गया और दर्जनों का चालान किया। स्कूल प्रबंधकों के साथ ही बस चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन करें।