सैलानियों से गुलजार हुआ नैनीताल

    नैनीताल 9 सितंबर- दिल्ली में जी 20 समिट की बैठक के चलते लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे पहाड़ों पर और सैलानियों से गुलजार हुआ नैनीताल तथा आसपास के सभी पर्यटन स्थल में रौनक लौटी।

  आजकल पहाड़ों का सुहाना मौसम सैलानियों को लुभा रहा है और रिमझिम बारिश में सैलानी गरमा गरम पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त ले रहे हैं कारोबार की दृष्टि से वीकेंड बहुत अच्छा है, होटल और पार्किंग पूरी तरह से फूल है। रोडो में जम के चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों को लागू कर दिया है।