सार्वजनिक जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा

         हल्द्वानी 17 जून - पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के माo पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

     सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोश्यारी जी ने सार्वजनिक जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ जो योगदान दिया है, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोश्यारी जी का राजनीतिक अनुभव और मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणादाई  है। उत्तराखंड राज्य निर्माण से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल पद तक का उनका सफर जनसेवा की मिसाल है। श्री भट्ट ने ईश्वर से उनके स्वस्थ, दीर्घायु और सक्रिय जीवन की कामना की है।