सफाई की निगरानी अब करेगी, बैणी सेना

हल्द्वानी 27 अप्रैल - नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के द्वारा साफ सफाई की निगरानी के लिए अब बैणी सेना का मॉड्यूल तैयार किया है।

  शहर की साफ सफाई की देखरेख व शुल्क वसूली के लिए बैणी सेना का गठन किया गया है जिसके द्वारा नगर निगम में राजस्व की बढ़ोतरी

हो रही है। बैणी सेना द्वारा प्रोग्रेस रिपोर्ट को सीधे नगर आयुक्त को सौंपा जाता है।