शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
हल्द्वानी 13 अप्रैल- आज रामपुर रोड स्थित आयुष स्पोर्ट्स हाउस के नाम से शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ आयुष स्पोर्ट्स हाउस का उद्घाटन माननीय क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत एवं शहर के मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के कर कमलों से हुआ।
शोरूम के मालिक महेंद्र कश्यप को माननीय विधायक जी व अन्य उपस्थित लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी शोरूम के मालिक महेंद्र जी का कहना है कि हमारे आयुष स्पोर्ट्स हाउस में सपोर्ट से संबंधित सामान उचित दामों के साथ-साथ वैरायटी पर भी ध्यान दिया जाएगा और उसके लिए ग्राहकों को अन्य जगह भागना नहीं पड़ेगा "सारी रेंज "यहां पर मिलेंगी।