विजयपुर गौलापार में नहीं पहुंच पाते कोई, नेता व अधिकारी
हल्द्वानी 23 सितंबर - नगर निगम हल्द्वानी की सीमा से लगभग 6 किलोमीटर दूरी में विजयपुर ग्राम देवल| मल्ला गौलापार में आता है यहां के निवासी आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है। उत्तराखंड सरकार पलायन को रोकने के लिए तथा किसानों की कृषि आय को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार से प्रयास कर रही है लेकिन विजयपुर गांव में लगभग 90 परिवार रहते हैं। इस गांव के दोनों तरफ नदी है, जिसमें बरसात के समय में पानी का बहाव तेज होने से यह क्षेत्र शहर व अन्य गांव के संपर्क से कट जाता है, जिसके चलते यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्गों तक हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है।
धरातल पर इस गांव की हकीकत यह है कि इस गांव में कोई नेता व अधिकारी यहां नहीं पहुंच पाते हैं और इस गांव को माननीय सांसद जी ने गोद लिया है लेकिन वह भी इस गांव को देखने अभी तक नहीं पहुंचे क्योंकि यहां पर सड़क व नदी में पुल नहीं होने से यहां पहुंच पाना संभव नहीं है।
इस गांव के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्राचार के माध्यम से अपनी जमीनी हकीकत को बयान किया गया है और आज भी सरकार से उम्मीद लगाए गांववासी राह देख रहे हैं की सरकार हमारे गांव में अन्य गांव की तरह सड़क को जरूर पहुंचाएगी जिससे विजयपुर गांव की दशा और दिशा बदलेगी।
नगर निगम हल्द्वानी के इतने नजदीक में भी विकास के अभाव में लोगों का पलायन होना सुनिश्चित है, एक पांचवी कक्षा तक विद्यालय है | उसके बाद बच्चों को पढ़ाई तथा बीमारी के लिए बरसात में यहां से जाना और यहां आना दोनों ही जीवन को मुश्किल में डालना है। क्षेत्र के लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद है कि यहां पर मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़कर क्षेत्र का विकास करेगी और लोगों का पलायन नहीं होगा।