वार्डों की समस्याओं के निदान हेतु पार्षदों के साथ की बैठक

        हल्द्वानी 3 अगस्त - जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर के वार्डों की समस्याओं  की जानकारी एवं समस्याओं के तुरंत निदान हेतु पार्षदों के साथ वार्ड वार बैठक की जा रही है। रविवार  को तीसरे चरण में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत वार्ड 41 से 60 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं  को सुना तथा नगर के विकास हेतु उनके साथ चर्चा की व सुझाव लिए गए। इस दौरान पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख वार्ड की प्रमुख समस्याओं को रखा। वार्डवार समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा रखी समस्याओ का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा इस हेतु वह स्वयं वार्ड में आकर कैंप लगाकर इन समस्याओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे तथा मौका मुआयना भी करेंगी।

     जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं माननीय पार्षदों द्वारा रखी गई है उनके कैंप लगाने से पूर्व उन समस्याओं का प्रत्येक दशा में समाधान कर लें तथा संबंधित पार्षदों को भी अवगत कराऐं और समय पर समस्याओं का समाधान न होने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन समस्याओं का तात्कालिक समाधान नहीं है उनके प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की विकास योजनाओं हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करें। 

        विभिन्न वार्डों से आए पार्षदों द्वारा नगर में नशे की बढ़ती घटनाओं व उससे होने वाली समस्याओं को रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशे को समाप्त करने हेतु मिलकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीले पदार्थों को बेच रहा है, उन्हें इसकी जानकारी मिलती है तो वह तत्काल प्रशासन को अवगत कराऐं ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की जल भराव की समस्या के समाधान हेतु यहां की नालियों,नालों के चौड़ीकरण, मरम्मत, सुधारीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, इस कार्य को कराए जाने में भी सभी पार्षद अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि हल्द्वानी शहर में होने वाले जलभराव को समाप्त किया जा सके। बैठक में विभिन्न पार्षदों द्वारा वार्ड में अधूरे सीवरेज कार्य को पूर्ण कराने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराए जाने की समस्या को रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं ययूएसडीए के अधिकारीयों को सीवरेज निर्माण कार्य को तेजी से करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में वर्तमान तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है सितंबर माह से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आम जनता को समस्या हो रही इस हेतु तेजी से निर्माण कार्य कराए जाय। 

       पार्षदों द्वारा वार्डों में नियमित सफाई न होने के साथ ही सफाई कर्मी न आने की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर समस्या के समाधान हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिए। पार्षदों द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने व उसे ठीक कराए जाने हेतु आधार सेंटर खोले जाने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही नगर के सभी 60 वार्डों में आधार कैंप, विद्युत एवं पेयजल बिलों व राशन कार्डों की समस्या के समाधान हेतु शिविर लगाए जाएंगे और वार्डों में लो वोल्टेज के साथ ही विद्युत बिल समय पर न आने एवं अतिरिक्त विद्युत पोल लगाए जाने की समस्या व मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत नगर एवं ग्रामीण को निर्देश दिए कि वह वार्डवार कैंप लगाकर इन समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को टीम भेज कर सर्वे करते हुए स्ट्रीट टाइट लगाने के निर्देश दिए।

        जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ वार्डों का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने के साथ ही सम्बंधित विभागों के साथ समनवय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें। बैठक में पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से क्षेत्र में पेयजल, जल भराव, सीवरेज लाइन निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने,सड़क सुधारीकरण किए जाने, अवैध नशे की रोकथाम,सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने, शौचालयों का निर्माण सहित अनेक समस्याएं  रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को  एक निश्चित अवधि के अंतर्गत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

  इस दौरान बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित हल्द्वानी नगर के वार्ड 41 से वार्ड 60  तक के विभिन्न पार्षद, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।