वार्ड 48 एवं 49 अंतर्गत तल्ली व मल्ली बमोरी का किया स्थलीय निरीक्षण
हल्द्वानी 29 सितम्बर - जिलाधिकारी वंदना ने सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ हल्द्वानी नगर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया और हल्द्वानी नगर में एडीबी परियोजना अंतर्गत संचारित विभिन्न कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने UUSDA के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में विकास कार्यों हेतु सड़कों की खुदाई की गई है, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं UUSDA द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे एसडीएम हल्द्वानी।
जिलाधिकारी ने वार्ड 48 एवं 49 अंतर्गत तल्ली बमोरी, मल्ली बमोरी तथा अमरावती कॉलोनी आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से UUSDA द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं फीडबैक की जानकारी ली गई। इस दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने लालडांट चौराहे के सुधारीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्य 5 अक्टूबर तक पूर्ण करने के आदेश दिए और कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों से जनता को राहत मिलती है तथा शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है।
इस दौरान वार्ड नंबर 49 के पार्षद चंदन मेहता तथा अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर धर्मशक्तू,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, UUSDA के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष सिंह,एन एच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।