वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आहूत की आम सभा बैठक

             नैनीताल 1मई- वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आहूत आम सभा की बैठकों में  जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को बैठक कर सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए ग्रामसभा स्तर पर आपातकालीन आमसभा की खुली बैठक आहूत कर सार्वजनिक रूप से कूड़े के जलाने पर प्रतिबंध लगाए जाने तथा ऐसा कृत करने वालों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम, पंचायत राज अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने सम्बन्ध प्रस्ताव को पारित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, नैनीताल द्वारा जनपद की समस्त ग्राम सभाओं में रोस्टर के आधार पर ग्राम सभाओं की आम बैठके आहूत की जा रही हैं।

       बैठकों में ग्राम सभा के प्रतिनिधि जंगलों में लग रही आग के रोकथाम के लिए चर्चा कर सार्वजनिक रूप से कूड़े को जलाए जाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव खुली बैठक के माध्यम से कर रहे हैं साथ ही साथ किसी वनाग्नि की घटना की रोकथाम हेतु अपने ग्राम के अन्य लोगों को जिला प्रशासन एवं वन विभाग को पूर्णतः सहयोग प्रदान करते हुए वनाग्नि नियंत्रण पर भी जागरूकता प्रसारित कर रहे हैं।

      जिला पंचायात राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 अप्रैल व 01 मई को विकास खण्ड धारी की गुनियालेख, सरना, चौखुटा, गजार, सुनकिया तथा मझेड़ा, विकास खण्ड हल्द्वानी के लाखनमण्डी, नयागांव कटान, खनवाल कटान, चोरगलिया आमखेड़ा, व सीतापुर, विकासखण्ड भीमताल के अमिया, अमृतपुर, खोखलढुंगा, गहलना, गुमालगांव व गेठिया विकासखण्ड ओखलकांडा के सुरंग, ओखलकांडा तल्ला व मल्ला, सुई, तुषराड़, जमराड़ी, कोडार व पश्या विकास खण्ड कोटाबाग के खेमपुर, गिन्तीगांव, गुलजारपुर बंकी, गैबुआ, गौरियादेव व घुघुसिंगड़ी, विकासखण्ड बेतालघाट के उल्गौर, सिल्टोना, हल्द्यानी, ब्यासी, हरोली, भवालीगांव व रोपा, विकाखण्ड रामगढ़ के सूपी, पिडौली, अनूठी, हली, बाहराकोट, चोपड़ा, सिमायल रैक्वाल व गढगांव तथा विकासखण्ड रामनगर के चन्द्रनगर, जस्सागांजा, नारायणपुर मूलिया, नयागांव चौहान व डिकुली आदि ग्राम सभाओं में आमसभा की बैठक आहूत करते हुए सार्वजनक स्थानों पर कूड़ा न जलाने सम्बन्ध प्रस्ताव पारित किये गये एवं आम जनमानस / ग्रामवारियों को वनाग्नि रोकथाम के लिये जागरूक भी किया गया।

   उन्होने बताया कि जनपद के 08 विकसखण्डों की 479 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 236 ग्रामसभाओं में आमसभा की खुली बैठक आहूत कर ली गई है तथा शेष ग्राम सभाओं में भी बैठकें अगले 1-2 दिन में आहूत कर ली जाएंगी। इन बैठकों में ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न जलाए जाने सम्बन्ध चर्चा करने के साथ-साथ ग्राम के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई रखते हुए वनाग्नि से बचाव की कार्यवाही भी की जा रही है। बताया गया कि उक्त वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आहूत आम सभा की बैठकों में ग्रामवासी काफी बढ़-चढ़ कर सम्मिलित हो रहे हैं एवं ग्राम व आसपास के जंगलों को वनाग्नि के खतरे से बचाने हेतु सहयोग दिये जाने का संकल्प ले रहे हैं।