लोगों को मिले, जल निकासी की समस्या से निजात और भूमि का मुआवजा दिया जायेगा शीघ्र
हल्द्वानी 06 अगस्त - आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को तीनपानी बाईपास, मोटाहल्दू क्षेत्र में एनएचएआई के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। तीनपानी बाईपास पर एनएचएआई के द्वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम नही होने के कारण लोगों के घरो, खेतों में पानी वर्षाकाल में आने की शिकायत पर आयुक्त श्री रावत ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई, जलनिगम, सिंचाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल के पानी के ड्रेनेज के लिए सिस्टम बनाये जांए साथ ही सर्विस मार्ग पर नहर की चौडाई को बढाया जाए और उस पानी को अन्यत्र छोडा जाए जिससे लोगां के घरों एव फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। इसके लिए आयुक्त श्री रावत ने सिंचाई, एनएचएआइ एवं जलनिगम के अधिकारियों को प्लानिंग के तहत जल निकासी को सही करने के निर्देश दिये। क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया किया कि उनकी भूमि का अधिग्रहण कर लिया है लेकिन मुआवजा नही मिला।
आयुक्त ने कहा सभी को भूमि का मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और जल निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिले और निरीक्षण के दौरान विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य अभियंता सिचाई संजय शुक्ल, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई विकास मित्तल,तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही क्षेत्रवासी उपस्थित थे।