लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु शिविरों का किया आयोजन
हल्द्वानी 7 दिसंबर - जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जनसमाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में छठा जनसमाधान शिविर शनिवार को आईटीआई परिसर हल्द्वानी में आयोजित कर हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 51 से वार्ड संख्या 60 तक के लोगों की समस्याओं को सुना। जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर में कुल 110 समस्याएं स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज की गई जिसमें सार्वजनिक के साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं को स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया जिन समस्याओं का मौके पर समाधान सम्भव नहीं हो पाया उनके एक निश्चित समय सीमा अंतर्गत समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिविर में अधिकांश समस्याएं विद्युत पेयजल सड़क सुधारीकरण,पथ प्रकाश व्यवस्था,झूलते विद्युत तारों को ठीक करने,विभिन्न वार्डों में नियमित सफाई व्यवस्था कराए जाने,सड़क मार्गों में जिन जिन स्थानों में विद्यालय संचालित हैं उनके समीप सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने,विभिन्न क्षेत्रों में घरों के बाहर सड़क मार्ग में वर्षात में होने वाले जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र ठीक कराने समेत अन्य समस्याओं को प्रमुखता से जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जबतक अधिकारी मौके पर जाकर समस्या को नहीं समझेंगे तब तक उस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सकता है अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्या को जानें स्थानीय लोगों से मिलें और उन समस्याओं को ठीक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश समस्याएं विभागों के आपसी समन्वय न होने के कारण पैदा होती है,इस हेतु विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर जनता की समस्याओं का समाधान करें।
शिविर में निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षद आदि के साथ ही नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,तुषार सैनी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।