लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें दी बधाई एवं शुभकामनाएं
नैनीताल 26 जून- नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला जी से मुलाकात कर उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री भट्ट ने बुधवार को 18वीं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला को लगातार दूसरी बार चुने जाने पर मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री भट्ट ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री बिरला जी के अनुभव एवं कुशल नेतृत्व में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित एवं सुगम रूप से संचालित होगी और श्री भट्ट ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना।