यात्रा को सुव्यवस्थित करने हेतु डीएम ने ली बैठक
नैनीताल 12 अप्रैल- 1 मई से पटुवा डांगर से हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियों को वन वे संचालित किया जाएगा जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी , सीओ तथा लोनिवि को पटुवा डांगर स्थान का मोड़ चौड़ीकरण करने तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए। नैनीताल शहर में यात्रियों को आने से पहले पंजीकृत होटल एवं होमस्टे का ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पर्यटन सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने राज्य अतिथि गृह नैनीताल में संबंधित अधिकारियों ,पुलिस तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। बैठक में अधिकारी एवं व्यापारियों के पदाधिकारियों द्वारा पर्यटन सीजन में यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अपने अपने सुझाव में विचार रखें ताकि पर्यटन सीजन सुगम चल सके।
बैठक में शहर के व्यापारी मारुति नंदन साह, त्रिभुवन फर्त्याल,आलोक साह ,दीपक मटियाली, के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।