यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित

हल्द्वानी 9 मई - कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक डॉ.नीलेश आनन्द भरणें ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में नगर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित कर विचार-विमर्श किया।

  पुलिस विभाग द्वारा बैठक में निर्णय लिया कि भविष्य में शहर के अंदर लगने वाले जाम से निपटने के लिए अब पुलिस चौकी क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी इस आदेश के बाद तुरंत हरकत में आयी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा  सकड के किनारे फड ठेली लगाने वालों का सत्यापन करया गया। 

   बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर हरबंश सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात संजय गर्ब्याल, यातायात निरीक्षक राकेश मेहरा एवं नगर हल्द्वानी के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।