मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह किया आवंटित
हल्द्वानी 3 जनवरी- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज नगर निगम हल्द्वानी में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। निर्वाचन अधिकारी एपी बाजपेई ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद के दावेदार भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल और कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा तथा बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी व उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची, घंटी जैसे चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में 10 दावेदार चुनाव मैदान में है।