मारुति वैगनार में सवार 5 यात्रियों को चोट आई

हल्द्वानी- जसपुर निवासी पर्यटक नैनीताल घूम कर लौट रहे थे जिनकी मारुति वैगनार कार नैनीताल कालाढूंगी सीमा क्षेत्र मंगोली से लगे मुख्य मार्ग होते हुए कालाढूंगी की ओर आ रही थी अचानक अनियंत्रित होकर मेन रोड से नीचे उतर गई जिसमें सवार 5 यात्रियों को चोट आई है। 

  घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मंगोली चौकी तथा कालाढूंगी थाने से पुलिस सहायता के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार सवारों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर  मित्र पुलिस का फर्ज निभाया। स्वास्थ्य केंद्र मैं घायलों का उपचार कर घर जाने की अनुमति मिल चुकी है।