मानव तस्करी के मकसद से किया घर के अंदर बंद

  हल्द्वानी 15 मई- पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना बसंती थाने में बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज था। जिसको पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वाराभोटिया पड़ाव हल्द्वानी से बरामद किया गया जिसमें 3 लोग गिरफ्तारी हुई है।

   पश्चिमी बंगाल 24 परगना थाने की रहने वाली एक बालिका को मानव तस्करी के मकसद से घर के अंदर बंद किया गया था जिसको पुलिस द्वारा भोटिया पड़ाव स्थित घर में छापा मारा तो बालिका मकान मालिक आसिफ रजा के घर से बरामद हुई। पुलिस को कार्रवाई के दौरान आसिफ राजा और उसके दोनों बेटों ने हमला कर दिया, पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से बालिका को बरामद किया और आसिफ रजा व उसके बेटों को पुलिस ने सरकारी कार्य करने में बाधा डालने पर गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पूछताछ से पता लगा कि इस मकान में तानिया शेख नाम की महिला रहती है यह बच्ची उसके पास मिली जिसको रजक पाइक नाम के युवक द्वारा पश्चिम बंगाल से देह व्यापार के लिए रखा था। बालिका से फिलहाल पूछताछ चल रही है और इसकी सूचना पश्चिमी बंगाल पुलिस को दे दी गई है आगे की कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की जाएगी।