मंडलायुक्त ने जनता को जमीन की खरीद में धोखाधड़ी से बचने के टिप्स दिए

 

   हल्द्वानी 25 मार्च- मण्लायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जी-20 के व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी फरियादियों से मिले विगत जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों को आयुक्त ने मौके पर ही निस्तारण किया और जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण,विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई।
     आयुक्त श्री रावत ने भूमि धोखाघडी से बचने के लिए आमजनमानस से अपील की कि भूमि क्रय करने से पहले सभी दस्तावेजों की जानकारी तहसील व राजस्व निरीक्षक से प्राप्त करें तथा जो भूमि क्रय की जा रही है उक्त भूमि बैंक में बन्धक तो नहीं है, इन सभी जानकारियों को प्राप्त कर तभी भूमि क्रय करें तथा क्रय की गई भूमि पर चाहरदीवारी अवश्य करें जिससे भविष्य में होने वाली धोखाधडी से बचा जा सकेगा।