भीषण आग लगने से वन संपदा का भारी नुकसान और दावाग्नि के धुआं से श्वास के मरीजों को परेशानी
हल्द्वानी 11 अप्रैल काठगोदाम से ऊपर पहाड़ी वन क्षेत्र में भीषण आग लगने से वन संपदा का भारी नुकसान हुआ। वन क्षेत्र में दावाग्नि से निकला धुआं जो हवा के जरिए हल्द्वानी शहर में आ रहा है जिससे श्वास के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वन दावाग्नि से पर्यावरण दूषित हो रहा है और उत्तराखंड के वनों को दावाग्नि से बचाने के लिए वन विभाग और सरकार को ठोस नीति बनाकर वन तथा वनजीवो को बचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए और वन क्षेत्र के करीब रहने वाले लोगों के जनजीवन पर भी दावाग्नि के धुएं से सुरक्षा मिल सके।
प्रति वर्ष दावाग्नि से अरबो रूपयो की वन संपदा नष्ट हो रही है,वन विभाग के पास इस वन संपदा को बचाने के लिए कोई ठोस कारगर उपाय होना चाहिए। केंद्र सरकार ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जिसके चलते शहरों मे पर्यावरण तथा जनजीवन के लिए हवा साफ रह रही है।
इसी तरह उत्तराखंड सरकार को भी सही नीति ला कर वनों को बचाना चाहिए और मनुष्य तथा जीव- जन्तु के लिए प्राणवायु को साफ रखने के लिए जनता तथा सरकार दोनों को ही हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।