भाजपा सरकार में धरातल पर हुआ कार्य

हल्द्वानी 29 मार्च प्रांत के मुखिया माननीय पुष्कर सिंह धामी जी ने आज अपने हल्द्वानी कार्यक्रम के दौरान कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था की 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा हमारी भाजपा सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं उन में चर्चा करते हुए कहा भाजपा की सरकार 1 साल नई मिसाल के अंतर्गत प्रांत में धरातल पर कई कार्य हुए हैं।

  श्री धामी ने कहा हमने कड़े फैसले लिए हैं जिनमें धर्मांतरण का सख्त कानून, नकल विरोधी कानून, महिलाओं को  30% आरक्षण तथा समान नागरिकता कानून तथा राज्य आंदोलनकारियों 10% आरक्षण के साथ गरीब परिवारों को वर्ष भर में 3 सिलेंडर 1लाख 76 हजार परिवारों के लिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है और वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन और दिव्यांग के साथ- साथ दोनों दंपतियों को भी दोगुनी पेंशन का लाभ सरकार से मिल रहा है सरकार ने पर्यटन और ऊर्जा के क्षेत्र में नई नीति लेकर आए हैं हम प्रदेश की क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं जिसका लाभ आगामी वर्षों में आम जनता को मिलेगा। 

  इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाधक्ष प्रताप बिष्ट नगर के महापौर जोगेंद्र सिंह रौतेला पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रकाश हरबोला, अनिल डब्बू , हुकुम सिंह कुंवर, ध्रुव सिंह रौतेला, डॉ. जेड ए वारसी तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और प्रशासन के लोग वहां मौजूद रहे।