बनभूलपुरा हिंसक घटना में संलिप्त, उपद्रवियों में से 09 वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किए
हल्द्वानी 16 फरवरी- नैनीताल पुलिस ने जारी किए बनभूलपुरा दंगे में वांछित उक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों में से 09 वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह–जगह चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं।
जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इन उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल "नैनीताल पुलिस" को 9411112743, 9411112741, 9411110396 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित करने का कष्ट करें।