फॉगिंग तथा लार्वासीडल के छिड़काव हेतु में हल्द्वानी रोस्टर तैयार
हल्द्वानी 7 मई - माo मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को संपूर्ण हल्द्वानी नगर अंतर्गत फॉगिंग तथा लार्वासीडल के छिड़काव हेतु नगर निगम हल्द्वानी द्वारा रोस्टर तैयार कर रोस्टर के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 01 तथा वार्ड संख्या 60 से नगर में फॉगिंग तथा लार्वासीडल के छिड़काव कार्य को प्रारंभ किया गया। फॉगिंग कार्य हेतु 01 छोटी तथा 01 बड़ी फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है तथा लार्वासीडल छिड़काव ट्रैक्टर के द्वारा किया जा रहा है।
इमर्जेंसी की स्थिति में टीम T-3 का भी गठन किया गया है और किसी क्षेत्र में कोई डेंगू का मरीज मिलता है, तो वहां यह फॉगिंग करेगा। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने अवगत कराया कि नगर के सभी वार्डों में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग की जाएगी।