प्रदेश में श्रेष्ठता की सूची में स्थान पाने पर किया सम्मानित

   चम्पावत 20 जून- वर्ष 2022 एवं 23 की परिषदीय  हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले जिले के छात्र व छात्राओं को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा जिला कार्यालय सभागार में शील्ड व प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 2022 में जनपद के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने छात्रों को चेक प्रदान किए गए।

    वर्ष 2023 में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के विवेकानंद विद्या मंदिर पमदा के विनय जोशी, एलडी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की गुंजा नेगी, लाला छामबरम टनकपुर के राकेश सिंह देउपा व प्रीति भंडारी, विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट के मनोज सिंह महर व हिमांशु पांडेय को सम्मानित किया। साथ ही इंटरमीडिएट बोर्ड में मॉडर्न इंटर कॉलेज चंपावत की सौम्या जोशी, वी0वी0म0इ0का चम्पावत की किरण महर, जीजीआईसी चम्पावत की रवीना बोरा व जीआईसी धौन कि सपना आर्या को प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया।

         वहीं वर्ष 2022 में जनपद में हाइस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 प्रतिभावान  छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित किए।   जिसमें हाई स्कूल की मानसी भट्ट, हिमांशु मिश्रा व प्रदीप पाल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड में शीर्ष स्थान पर रहे अंजली चौडाकोटी, अमित चोडाकोटी, हर्षदीप जोशी व मोहित जोशी को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी छात्र  छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी इस सफलता में माता-पिता व गुरुजनों का विशेष योगदान है, इसलिए वह भी बधाई के पात्र हैं। 

    इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक गुसाई, खंड शिक्षा अधिकारी भरत जोशी व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोरा समेत छात्र छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित रहे।