पार्किंग स्थल से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल शहर में भेजा जाये

      नैनीताल 31 मई- नैनीताल शहर में पर्यटन सीजन एवं पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्वि को देखते हुये रूसी बाईपास एवं नारायण नगर स्थित पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के मार्गदर्शन एवं व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की जाती है। नैनीताल शहर के मुख्य स्थलों पर तैनात अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्यटकों, आमजनता एवं संगठनों के साथ किसी प्रकार की संवादहीनता उत्पन्न ना हो तथा यातायात सुव्यवस्थित तरीके से सुचारू हो सके।

        जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि रूसी बाईपास एवं नारायण नगर पार्किंग स्थल पर उतरने वाले पर्यटकों को पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुये शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि तैनात अधिकारी पर्यटकों एवं जनसामान्य के साथ शालीनता एवं सौम्य व्यवहार करें ताकि पर्यटकों के प्रति प्रदेश एवं जनपद की एक बेमिसाल छवि देश-विदेश आम जनमानस को जाये।