पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य करने पर, प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
हल्द्वानी 30 मई- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नवगठित पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा आज हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित अतिथि रेस्टोरेंट में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट जी तथा शहर के विधायक सुमित हृदेश जी व पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद जी, डॉक्टर जे.एस. खुराना जी चेयरमैन ऑफ कृष्णा नर्सिंग होम द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पर्वतीय पत्रकार महासंघ के कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया और पत्रकार बंधुओं को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्री भट्ट द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने पूर्व अनुभव को साझा करते हुए कहां की डगर बड़ी कठिन है प्रजातंत्र के इस चौथे स्तंभ की जो पूरे जीवन भर अभाव में रहते हुए भी समाज के लिए अपना जीवन निछावर करते हैं।
संगठन के अध्यक्ष सुरेश पाठक जी द्वारा सभी पत्रकारों की समस्या हेतु 10 सूत्री मांग पत्र माननीय अजय भट्ट जी को सौंपा और उम्मीद की पत्रकारों के हित के लिए सरकार एक ठोस रणनीति बनाएगी जिससे पत्रकारों को उनका हक मिल सके।