न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए, सम्मेलन का आज शुभारंभ
भवाली / नैनीताल 30 सितंबर- "उजाला" भवानी में न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी व प्रभावशाली बनाने के लिए आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का आज शुभारंभ माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह जी द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के चार माननीय न्यायाधीश और कई राज्यों से उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश तथा न्यायिक अधिकारियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल उत्तराखंड ने कहा कि मैं न्यायाधीशों के बीच जाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और उन्होंने कहा हमारे देश की न्यायपालिका सर्वोपरि व मजबूत है और न्यायपालिका देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। न्यायपालिका न्याय की संरक्षक तथा अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षक है।