निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन का अन्तिम प्रस्ताव जनसामान्य के लिए किया प्रकाशित

      नैनीताल 11 सितंबर- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत, कालाढूंगी बन्दोबस्ती के 02 राजस्व ग्रामों के नगर पंचायत कालाढूंगी मे सम्मिलित होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन मे प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार शेष राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी तथा राजस्व ग्राम चाँदनी चौक एवं झलुवाझाला बन्दोबस्ती को ग्राम पंचायत देवलचौड मे सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार ग्राम पंचायत देवलचौड तथा ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी का पुनर्गठन कर दिनॉक 30 अगस्त 2024 मे अनन्तिम प्रकाशन गया। इस प्रकार पूरे जनपद मे ग्राम पंचायतों के नवगठन / पुनर्गठन के पश्चात विकास खण्ड कोटाबाग की केवल 02 ग्राम पंचायतों देवलचौड एवं गुलजारपुर बंकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हुये है।

    अनन्तिम प्रकाशन मे कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने के फलस्वरूप अनन्तिम प्रकाशन में कोई परिवर्तन नही हुआ है। उक्तानुसार विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी एवं ग्राम पंचायत देवलचौड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन का अन्तिम प्रस्ताव सूची प्रारूप - 02 पर तैयार कर जनसामान्य के लिए प्रकाशित किया जाता है। अन्तिम प्रस्ताव सूची प्रारूप - 02 को समस्त विकास खण्ड कार्यालय जनपद नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल विकास भवन भीमताल एवं जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल के सूचना पटों पर चस्पा किया जाता है।