नाले का बहाव, जेसीबी द्वारा विपरीत दिशा में किया जा रहा है
हल्द्वानी 20 अगस्त- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज रकसिया नाले का निरीक्षण किया। इस बार हल्द्वानी में काफ़ी तबाही मचाई, जिसको देखते हुए श्री भट्ट ने अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। नाले के तेज़ बहाव क़ी दृष्टि से तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किया जाना आवश्यक हैं, जिससे कटाव को रोका जा सके और पानी का रुख आबादी की तरफ कम से कम हो, फिलहाल नाले का रुक बदलने के लिए प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा बहाव विपरीत दिशा में किया जा रहा है।
बरसात का मौसम निकल जाने के बाद नाले पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटेक्शन वर्क शुरू करा दिया जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि जिन जगहों पर नाले की वजह से नुकसान हुआ है वहां के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाना बहुत जरूरी है। क्योंकि बारिश के चलते नाले का बहाव तेज हो सकता है फिलहाल प्राथमिकता के तौर पर नाले के रुख को बीचो-बीच करने के लिए प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाई जा रही हैं।
श्री भट्ट मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि कई जगह विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है करंट की सम्भावना है जिस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता को पूरी तरह क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को तत्काल बदल कर नए पोलो को लगाये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री भट्ट ने आनंद बाग नगर निगम क्षेत्र में नहर कवरिंग और प्रेमपुर लोसज्ञानी में आपदाग्रस्त क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, मुकेश बेलवाल, पानराम, महेश जोशी, अरुण कुमार, उप जिला अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार आदि ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।