नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

         भीमताल/सातताल 30 जून- भारत सरकार के द्वारा नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना के अन्तर्गत देशभर में नशामुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में 26 से 30 जून, 2024 तक नशामुक्त भारत अभियान सप्ताह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। आज 30 जून सातताल झील में जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, नैनीताल की ओर से नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपाँकर घिल्डियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह सूर्या (ग्राम प्रधान) की अध्यक्षता में किया गया। 

    कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को नशे के कुप्रभाव की जानकारी दी तथा समाज में नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया। नशे का सेवन मानव जीवन एवं समाज के लिए एक अभिशाप है। मित्रों को देखकर अथवा शौकिया रूप से प्रारम्भ होकर नशा कब आदत बन जाता है पता ही नहीं चलता। कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया। सातताल झील में कयाकिंग रेस प्रतियोगिमा भी आयोजित की गयी, जिसमें 20 कयाकिंग नाव चालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करन कुमार, द्वितीय पंकज बिष्ठ, तृतीय अमित सूर्या, चतुर्थ भूपेन्द्र कण्डारी एवं पंचम स्थान पर भास्कर सूर्या को सील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गयें। 

    इस अवसर पर दीपाँकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह सूर्या, असलम अली अपर समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से जगमोहन रौतेला, प्रबोध शर्मा, पूजा भट्ट, तनुजा पोखरिया, सुरेन्द्र बिष्ट, दिनेश चौहान व अन्य मौजूद रहे।