नगर निगम क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण का कार्य, प्राथमिकता से कराया
हल्द्वानी 19 फरवरी- नगर आयुक्त हल्द्वानी नगर निगम ऋचा सिंह ने अवगत कराया की हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत सड़क मार्गो में गड्ढों में पैचवर्क का कार्य, डामरीकरण,सीसी मार्ग निर्माण, सड़क पुनर्निर्माण, सड़कों की मरम्मत का कार्य लगातार गतिमान है यह कार्य नगर निगम हल्द्वानी के साथ ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा हैं, जिनमें से अधिकांश स्थानों में कार्य पूर्ण हो गया हैं।
विगत दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक हल्द्वानी नगर निगम द्वारा नगर अंतर्गत 4 करोड़ 71 लाख 16 हजार रुपए की लागत से 28 जॉब में सड़क मरम्मत, सड़क निर्माण, सुधारीकरण गढ्ढा भरान सीसी मार्ग निर्माण के कुल कार्य 28 कार्य कराए गए।
जिनमे अधिकांश कार्य पूर्ण हो गए हैं शेष में कार्य प्रगति पर हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा भी विभिन्न स्थानों में सड़क सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। मौसम अनुकूल होने पर डामरीकरण एवं हॉटमिक्स का कार्य प्रारंभ किया जाएगा और सड़कों को गढ्ढामुक्त कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है।