ध्यान साधना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, आनंदम ब्रह्म योग एवं लाईफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा

     हल्द्वानी 13 जनवरी आज मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में ध्यान साधना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आनंदम ब्रह्म योग एवं लाईफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय रामबाग रामपुर रोड में किया गया। जिसमें श्री राधा कृष्ण संगीत संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व कुमाऊँनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

     आनंदम ब्रहम योग के संस्थापक प्रशान्त मिश्रा ने बताया की ध्यान व योग साधना के द्वारा शरीर को निरोग और मन बुद्धि को एकाग्र करते हुए जीवन दीर्घायु किया जा सकता है और विद्या अध्ययन के लिए भी योग के महत्व को बताया श्री मिश्रा द्वारा अपने आगामी कार्यक्रम की जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से 108 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन, प्रतिव्यक्ति के द्वारा अभ्यास किया जाएगा और उन्होंने बताया कि पोस्टर लांच किया गया। जिसमें 108 सूर्य नमस्कार का अनुष्ठान 14 जनवरी से प्रारंभ होकर,28 मार्च को समापन होगा तथा कार्यक्रम में 75 दिन के लगातार अभ्यास को आदित्य यज्ञ के साथ संपूर्ण किया जायेगा। 

  आज इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ गुंजन जोशी,  निदेशक सुनील दत्त, वैध बालकृष्ण मिश्रा,नीलम मिश्रा, लोकेश कुमार, टी एस अरोड़ा, वर्षा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।