धर्मगुरु का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया

  नैनीताल 25 अप्रैल -तिब्बती धर्मगुरु पंचेन लामा जी का 34 वां जन्मदिन मनाया गया। आज 25 अप्रैल के दिन तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने गुरु पंचेन लामा जी का जन्मदिन हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाते है और सभी बौद्ध मठों में आज के दिन पूजा अर्चना कर धर्मगुरु की रिहाई की कामना करते हुए यह जन्मोत्सव मनाया जाता है। 

  तिब्बती बौद्ध समुदाय के धर्मगुरु पंचेन लामा जी जो 6 वर्ष की आयु से चीनी सरकार ने उनको परिवार सहित अगुआ कर लिया था, तब से लेकर तिब्बती लोग अपने धर्म गुरु की रिहाई की मांग चीनी सरकार से करते आ रहे हैं लेकिन चीन की सरकार ने अभी तक धर्मगुरु को रिहा नहीं किया है इसलिए उनकी सुरक्षा और लंबी आयु की कामना करते हुए यह जन्मोत्सव हर वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है।

 इस कार्यक्रम में छेरिंग डोलमा, छेरिंग तोपग्यल,टाशी तोपग्यल, येशी थुपतेन, तेनजिंग आदि सभी तिब्बती समुदाय के लोग मौजूद थे।