दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का हुआ शुभारंभ

    देहरादून 8 दिसंबर- उत्तराखंड में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलो के द्वारा हुआ।  इस समिट में देश व दुनिया के 5 हजार से अधिक इन्वेस्टर व प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड में निवेश सुरक्षित है।  

    प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा देश-विदेश से आए ग्लोबल इन्वेस्टर और उद्योगपति बाबा रामदेव सभी का देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया और कहा 3 लाख करोड़ के एमओयू शामिल हुए हैं, जिसमें 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर गया है।