दरिंदों ने रेप के बाद निर्मम हत्या की, महिला डॉक्टर की

    हल्द्वानी 17 अगस्त - आज हल्द्वानी में आईएमए के बैनर तले शहर के सभी डॉक्टरों द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मैं सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ट्रेनी को 36 घंटे लगातार ड्यूटी करने के उपरांत दरिंदों ने रेप के बाद निर्मम हत्या की।

    बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन के द्वारा दबाव बनाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है इस घटना में एक से अधिक लोग बलात्कारी है उन सभी लोग को फांसी की सजा मिले। आज देशभर के डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की गई और आज शनिवार 6:00 बजे से कल रविवार सुबह 6:00 तक धरना जारी रहेग| |

    आईएमए के प्रमुख डॉक्टर आरवी. अशोकन ने कहा सरकारी अस्पतालों में मजबूत सुरक्षा हो जिससे डॉक्टर बिना किसी भय के काम कर सकें यह आईएमए की पांच मांगों में से एक है। उन्होंने कहा लगातार 36 घंटे से ड्यूटी पर थी रेजिडेंट डॉक्टर और प्रमुख डॉ.सरकार से पूछा कितने घंटे डॉक्टर को ड्यूटी पर रखना चाहते हैं आप। आईएमए संगठन का कहना है की सरकार अब साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर, अपराधियों को बचाना चाहती है।