डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी पर गहन चर्चा की गई
भीमताल 29 अक्टूबर- नाैकुचियाटल में रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया संस्था द्वारा मधुमेह यानी डायबिटीज के रोकथाम हेतु दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के संयोजक वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर निलंबर भट्ट द्वारा बताया गया कि इस सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतो से फिजिशियनो तथा डायबिटीज विशेषज्ञों ने भाग लिया है।
सेमिनार के माध्यम से डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी पर गहन चर्चा विशेषज्ञों तथा फिजिशियनो द्वारा की गई ऋषिकेश एम्स के निदेशक डॉ. मीनू ने कहा संतुलित जीवन शैली से हम डायबिटीज की रोकथाम तथा उसके दुष्प्रभाव को रोक सकते हैं और हल्द्वानी के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. निलंबर भट्ट ने कहा कि व्यायाम तथा योग व तनाव से अरहित जीवन शैली से डायबिटीज तथा अन्य रोगों से बचाव किया जा सकता है। सेमिनार में उपस्थित सम्मानित डॉक्टरों द्वारा अपने - अपने विचार डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी की रोकथाम के लिए दिए।
इस सेमिनार में विभिन्न प्रांतो से पहुंचे सम्मानित डॉक्टर तथा हल्द्वानी क्षेत्र के सभी सम्मानित डॉक्टरों द्वारा यहां पहुंच कर डायबिटीज के साथ हार्ट की सर्जरी से संबंधित रोकथाम हेतु अपने महत्वपूर्ण विचारो तथा अनुभवो को साझा किया जिससे मधुमेह के रोगियों को लंबी आयु मिल सके।