जिले के 13 केंद्रों में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई परीक्षा
हल्द्वानी 30 जून- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप -आबकारी निरीक्षक, हॉटल मैंनेजर ग्रेड-3 गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) परीक्षा नैनीताल जिले के 13 केंद्रों में रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप -आबकारी निरीक्षक, हॉटल मैंनेजर ग्रेड-3 गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें में कुल 5450 में 4673 परीक्षार्थी उपस्थित और 777 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।