जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों की बैठक ली।
28 जुलाई - कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान कार्यो, जल जीवन मिशन एवं हल्द्वानी शहर में आये दिन पानी की समस्या के समाधान हेतु, सीएम हैल्पलाईन में प्राप्त समस्या/शिकायतो के निस्तारण से सम्बन्धित अधिकारियो से विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।
डीएम ने जल निगम जलसंस्थान के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये है कि हल्द्वानी शहर में आये दिन जो पानी की समस्या बनी रहती है उसके समाधान के लिए संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए भविष्य को देखते हुए पंपिंग स्रोत, स्टोरेज तथा सप्लाई एवम डिस्ट्रीब्यूशन की वर्तमान व्यवस्था में लघुकालीन एवम दीर्घकालीन सुधारीकरण उपायों का प्लान बनाते हुए 15 अगस्त तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जेजेएम में जिन कार्यो के टेन्डर, डीपीआर, वर्क कार्य किये जाने है उन्हें समयाावधि के अन्तर्गत पूर्ण करें। शहर में टूयूबैल, फीलटर प्लान, ओवर हैड टैंको में पानी संयोजन की भी जानकारी ली।
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त समस्या एवं शिकायतों के शिकायतकर्ता से वार्ता कर उन्हें भली-भांति वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए पोर्टल पर निस्तारण की रिपोर्ट 3 दिन के भीतर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम भीमताल एवम हल्द्वानी अधिशासी अभिन्यता,जल संस्थान अधीक्षण अभियन्ता विशाल सक्सेना, अर्थ संख्याधिकारी डॉ. मुकेश नेगी के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे।