चलते वाहनों पर वोल्डरो तथा आग से खतरा हर समय बना हुआ है....
नैनीताल 04 मई - वनाग्नी अब स्टेट हाईवे तक पहुंची, आग लगने से बड़े-बड़े वोल्डर पहाड़ियों से नीचे गिर रहे हैं जिससे रोड में चलते वाहनों पर वोल्डरो तथा आग से खतरा हर समय बना हुआ है।
वन विभाग तथा जिलाप्रशासन के द्वारा रोड को ध्यान में रखकर ठोस नीति बननी चाहिए, जिससे जंगल और जीवन को बचाया जा सके।